एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश,रस्सियों से सीढ़ी बनाकर दीवार फांद रहा था युवक
हरियाणा में अंबाला कैंट के जिस एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल तैनात किए गए हैं, वहां मंगलवार रात एक युवक स्टेशन की करीब 12 फीट लंबी दीवार को फांदता हुआ पकड़ा गया। वारदात एयरफोर्स स्टेशन में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को दबोच लिया। युवक की पहचान जामनिया, गाजीपुर (UP) निवासी रामू के रूप में हुई है।
रामू ने रस्सियों से सीढ़ी बनाई थी और वो एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहा था। एयरफोर्स ने युवक से पूछताछ के बाद अंबाला पुलिस को सौंप दिया है। पंजोखरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एयरफोर्स के विंग कमांडर (स्टेशन सुरक्षा अधिकारी) यशवंत सिंह की शिकायत पर 15 धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी। विंग कमांडर यशवंत के मुताबिक, मंगलवार शाम 7:20 बजे सुरक्षा कर्मचारियों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। युवक एयर के पोस्ट नंबर-22B के सामने सीढ़ी लगा अति संवेदनशील एरिया में घुसने की कोशिश कर रहा था।
पंजोखरा थाने में FIR दर्ज
अंबाला पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक का क्या इरादा था। यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने धारा 449, 450, 451, 452, 453, 454, 455, 456, 457, 458, 459, 460, 461 व भारतीय आधिकारिक गुप्त अधिनियम-1923 की धारा 3 व 7 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें