मुख़ानी -प्रेमी आजम के कहने पर पिता की तिजोरी पर डांका डाल फरार हुई किशोरी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

Ad

प्रेमी के कहने पर मुख़ानी थानांतर्गत बिठौरिया की एक लड़की ने अपने प्रेमी मोहमद आज़म के कहने पर पिता की तिजोरी पर ही हाथ साफ कर दिया। वह लाखो के जेवर और नगदी लेकर दून पहुंच गई। जहाँ वह अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन मे रह रही थी।

जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया में एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही पिता की तिजोरी से लाखों रुपए के जेवर और नगदी चुराकर उसे दे दिए। मामला तब खुला जब पीड़ित ने 20 मार्च को अपने घर के लॉकर को खोला और उसमें न तो जेवर पाए गए और न ही नगदी। पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह अपनी तिजोरी में रखी नगदी और जेवर को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में जमा करना चाहते थे लेकिन लॉकर में सामान गायब था।

उन्होंने घर में पूछताछ की तो पता चला कि उनकी बेटी ने देहरादून के राम विहार ओएनजीसी बल्लूपुर निवासी मोहम्मद आजम के कहने पर यह चोरी की थी। लड़की आजम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसी ने उसे यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। पीड़ित ने पुलिस से मांग की कि मोहम्मद आजम जो बिना यूसीसी में पंजीकरण के उनकी बेटी के साथ लिव-इन में रह रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने पुष्टि की कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।