#Accident वीवीआइपी ड्यूटी पर जा रहे एएसआई की कार हुई दुर्घटना का शिकार, कई घायल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी। वीवीआईपी ड्यूटी करने पंतनगर जा रहे एएसआई की कार सामने से आ रहे टाटा एस से भिड़ गई। उसके बाद पीछे से आ रही स्कूटी भी कार से टकरा गई। हादसे में एएसआई समेत तीन लोग घायल हो गए। दो का एसटीएच और एक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।हल्द्वानी के हैड़ागज्जर निवासी गणेश माजिला चंपावत के लोहाघाट में एएसआई हैं। मंगलवार को उनकी वीवीआईपी ड्यूटी पंतनगर के आदित्य चौक पर लगी थी। सोमवार रात गणेश अपनी कार से हल्द्वानी होकर रुद्रपुर जा रहे थे। कत्था फैक्टरी के पास एएसआई की कार की सामने से आ रहे टाटा एस वाहन से टक्कर हो गई। तभी पीछे से आया स्कूटी सवार भी एएसआई की कार से टकरा गया। हादसे में एएसआई गणेश माजिला, टाटा एस चालक जीतपुर नेगी निवासी योगेश जोशी और स्कूटी सवार भी घायल हो गया। हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

सूचना पर टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी टीम के साथ पहुंचे। तब तक तीनों घायलों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचा दिया था। चौकी प्रभारी के अनुसार एएसआई और छोटा हाथी वाहन चालक योगेश को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। स्कूटी सवार का निजी अस्पताल में अपना उपचार कराया गया। हादसे का असली कारण जांच के बाद पता चलेगा। पुलिस ओवरटेक व चालक की आंख पर वाहन की लाइट पड़ने को हादसे की वजह मान रही है। हालाांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एएसआई का वाहन आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रहे टाटा एस वाहन से भिड़ गया।