अरविंद केजरीवाल का एक बार फिर कुमाऊं दौरा,आएंगे यहां,करेंगे चौथी बड़ी घोषणाएं

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब हर एक राजनीति दल के बड़े नेता के उत्तराखंड दौरे शुरू हो चुके हैं जहां गत दिवस पूर्व उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी आए थे जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उन्हें हल्द्वानी आने के लिए आमंत्रित किया गया बता दें कि 24 दिसंबर को हल्द्वानी शहर में प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा है उसके पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर कुमाऊ के दौरे पर हैं और इस बार वह कुमाऊ के काशीपुर शहर में 11 दिसंबर को आएंगे।

यहां वह आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते हुए चौथी बड़ी घोषणा करेंगे।16 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में ही राहुल गांधी की रैली होनी है। जिसके लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरे जी-जान जुटाकर रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, वही 11 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुमाऊं में काशीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अपने पांचवें दौरे पर चौथी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। अब तक केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली फ्री युवाओं को रोजगार और ₹5000 बेरोजगारी भत्ता तथा हरिद्वार दौरे पर तीर्थ यात्रियों को निशुल्क तीर्थ स्थलों पर यात्रा कराने सहित कई घोषणाएं की हैं।