25 वें शरदोउत्सव में रही कलाकारों की धूम

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

पहाड़ी गाने के अलावा बॉलीवुड सितारों द्वारा लोगों को झूमने के लिए किया मजबूर

शरदोउत्सव संस्थापक विक्की योगी ने सभी अतिथियों का किया स्वागत

मेले के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर विशिष्ट अतिथि ज्वाइन कमिश्नर आबकारी केके कांडपाल विशेष अतिथि श्रीमती पूनम गुप्ता रामपुर उत्तर प्रदेश से आए उद्योगपति विवेक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

नृत्य प्रतियोगिताओं का कल शाम को फाइनल होगा जिसको लेकर कलाकारों में काफी उत्साह है कार्यक्रम का संचालक डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य रूप से चल रहा है 13 नवंबर दोपहर 3:00 से नृत्य प्रतियोगिता के कुछ राउंड बच गए थे वह 5:00 बजे तक होंगे 5:00 बजे बाद फाइनल राउंड होगा इसमें कोरियोग्राफर अंकित कुमार के साथ प्रसिद्ध कोरियोग्राफर नितिन चौहान मौजूद रहेंगे

डांसर एक्ट्रेस हर्षिता कोहली ने मैं पहाड़न मछु पहाड़ी गीत में नृत्य प्रस्तुत कर जनता को आकर्षित किया सांस्कृतिक संध्या मैं विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति उत्तर भारत के प्रसिद्ध फनकार तारीककिशोर द्वारा गीत” हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम आपका मुस्कुराना गजब ढा गया” गीतों में झूमे दर्शक, बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर ने मेल फीमेल दोनों आवाजों में गीत प्रस्तुत किया रामपुर से आई हुई अपने परिवार में ईदुल जावेद खान का खूबसूरत गीत एवं कॉमेडियन कमल आनंद की प्रस्तुति इतनी सारी बॉलीवुड सिंगर अमीषा तेवतिया के सुंदर गीत से दर्शक मंत्र मुक्त हुए प्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल भटनागर मैं बॉलीवुड हस्तियों से लेकर पशु पक्षियों वाद्य यंत्रों की आवाज अपने मुंह से निकालकर मुख्य आकर्षण का केंद्र बने ।

14 नवंबर 2025 तक श्री रामलीला मैदान, हल्द्वानी में चलने वाले।कार्यक्रम का तीसरे दिन मेले में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला, हस्तशिल्प, लोक संगीत, वाद्य यंत्र प्रदर्शन, पारंपरिक लोक नृत्य मुख्य आकर्षण रहा।संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने सबका स्वागत एवं हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शासन जिला प्रशासन नगर प्रशासन हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी का भरपूर सहयोग मिल रहा है श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर मानव विकास सेवा संस्थान,25वां शरदोत्सव मेला कार्यक्रम में प्रदेश भर की संस्थाएं, विद्यालय, कॉलेज, तथा युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की विशेष सहभागिता इस आयोजन को और भी मनोरंजक एवं यादगार बनाएगी।यह मेला राज्य की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक होगा तथा स्थानीय कलाकारों को अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार परिषद के सदस्य दिनेश जोशी, अमित अग्रवाल जी हरीश चंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन शंकर कोहली डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय ने किया, पूनम चंद्र, लोक गायक गिरीश बुग्याल, प्रेम कुमार कविता बिष्ट, स्वागत समिति की अध्यक्ष दीपिका मेहता कोषाध्यक्ष साक्षी बेलवाल शिखा शर्मा, गिरीश खाती,
आदि उपस्थित रहे