एसएसपी से लगी गुहार- भूखंड मामले में झूठे मुकदमे मे फसाने एवं जान से मारने की धमकी
विनय साह के दिए शिकायती पत्र के बाद अब राजेश रावत ने भी दी क्रॉस तहरीर
हल्द्वानी skt. com
रानी बाग स्थित चौघान पाटा में 26000 वर्ग फीट के भूखंड मामले में राजेश रावत पुत्र केसर सिंह रावत निवासी शिव विहार गली नंबर 2 लोहरिया साल मल्ला ने अपनी विपक्षी विनय उर्फ विक्की शाह एवम उनकी पत्नी मनीषा साह निवासी समता आश्रम गली रामपुर रोड़ के खिलाफ एसएसपी नैनीताल को शिकायती पत्र दिया है
शिकायती पत्र में कहा कि भूखंड मामले में पूर्ण भुगतान नहीं करने तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है ।जबकि करार के मुताबिक समय पर पूरे पैसे नहीं देने से उनका सौदा निरस्त हो गया है।
उन्होंने अपने शिकायती पत्र में यह भी कबूला है कि विनय शाह ने अपने अकाउंट से ऑनलाइन 20मार्च 2023,को 19 लाख रुपए तथा अपनी पत्नी मनीष शाह के अकाउंट से 18 अप्रैल 2023 ऑनलाइन 31 लाख रुपए दिए हैं शेष धन राशि तीन-चार महीने में देने की बात कही थी लेकिन उनके द्वारा करार के मुताबिक पूरा पैसा नहीं दिया है । जिससे हमारे बीच तय हुआ सौदा निरस्त हो गया ।
इसके अलावा उन्होंने मदद के तौर पर 10 जून2024 ₹5 लाख विनय शाह को दिए हैं जिसे उन्होंने अभी तक नहीं लौटाया है।
राजेश रावत ने आरोप लगाया है कि विक्की साह का नाम आपराधिक मामलों में हिस्ट्रीशीटर के तौर पर पुलिस विभाग में दर्ज है। जिससे उन्हें जान का खतरा है। गौरतलब है इससे पूर्व विनय साह में भी राजेश रावत के खिलाफ काठगोदाम थाने में शिकायती पत्र दिया था। इसके बाद अब राजेश रावत ने भी क्रॉस तहरीर देकर एस एसएसपी से न्याय देने की गुहार लगाई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें