इस तारीख से आमरण अनशन पर Anna Hazare!, इस बार किसे दी चुनौती?

Anna Hazare Anshan from 30 january: फेमस समाजसेवी अन्ना हजारे सुर्खियों में है। उन्होंने एक बार फिर आमरण अनशन का ऐलान किया है। उन्होंने बयान देते हुए बताया कि वो 30 जनवरी, 2026 से अनशन पर बैठेंगे, जो कि उनकी आखिरी सांस तक चलेगा। इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र में चल रहे शीतकालीन सत्र का सियासी माहौल गरमा गया है।
इस तारीख से आमरण अनशन पर Anna Hazare!
अन्ना हजारे ने ऐसे वक्त पर दोबारा से अनशन का ऐलान किया है जब देश में मोदी सरकार है और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सीएम हैं। यानी दोनों केंद्र और राज्य में बीजेपी और एनडीए की सरकार है।
आखिरी बार अन्ना अनशन पर साल 2011 में बैठे थे। दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पर उनका अनशन चला था। उस समय देश में तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार थी। उनके अनशन ने पूरे देशभर में सरकार के खिलाफ चिंता पैदा कर दी थी। जिसके बाद साल 2014 में केंद्र से कांग्रेस की छुट्टी हो गई थी।
सीएम फडणवीस को दी चेतावनी
हालांकि इस बार अन्ना हजारे के निशाने पर महाराष्ट्र की सरकार है। अन्ना हजारे का कहना है कि महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून लागू किए जाने में क्यों देरी हो रही है। इसको मंजूरी मिले दो साल से ज्यादा हो चुका है। लेकिन अभी तक सरकार कानून लागू नहीं कर पाई।
महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून लागू करने को लेकर अनशन
इसी देरी से अन्ना हजारे नाराज हैं। महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून लागू ना होने को लेकर उन्होंने आमरण अनशन पर बैठने का सोचा है। जिसका उन्होंने अब ऐलान भी कर दिया। उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर तुरंक ही इस कानून को लागू करने की मांग की है।
कहां पर अन्ना हजारे करेंगे अनशन?
अन्न हजारे अपने निवास स्थान रालेगण सिद्धि में आमरण अनशन पर बैठेंगे। उनका कहना है कि हार्ट अटैक से मरने से अच्छा है कि वो देश और समाज के हित में उठाए कदम के बीच ही अपने प्राण त्याग दें। काफी लंबे समय से अन्ना हजारे राज्य में सशक्त लोकपाल बिल की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में चला उनका आमरम अनशन भी लोकपाल बिल को लेकर ही था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


