नैनीताल-ओखलढुंगा में गुस्साए ग्रामीणों ने वनकर्मी की कर दी पिटाई, बाघ के हमले में महिला की मौत से थे नाराज
नैनीताल में मंगलवार शाम को एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना से गांव वाले इतने नाराज हैं कि बुधवार को उन्होंने वन विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी।
ओखलढुंगा में गुस्साए ग्रामीणों ने वनकर्मी की कर दी पिटाई
ओखलढुंगा में महिला को बाघ द्वारा निवाला बनाने के बाद बुधवार दोपहर वन विभाग का कर्मचारी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पिंजरा लगाने के लिए मौके पर पहुंचा। लेकिन महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वनकर्मी की पिटाई कर दी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने बनाया था शिकार
आपको बता दें कि मंगलवार को नैनीताल जिले के तालघाट ब्लॉक के ओखलढुंगा में चारा लेने के लिए महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। बता दें कि ओखलढुंगा बेतालघाट निवासी 49 वर्षीय शांति देवी हर रोज की तरह अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लेने गई हुई थी। घास काटने के दौरान पहले से घात लगाए बाघ ने उन पर हमला कर दिया। महिला का शव घर के पास के ही जंगल से क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था।
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। महिला के शव को ग्रामीणों ने घटनास्थल पर रखकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने देर रात तक बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद वहां पिंजरा लगाया गया।
बता दें कि ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि बपिछले कई महीनों से इलाके में बाघ की दहशत है। महिला की मौत से दो दिन पहले ही बाघ ने दो मवेशियों पर हमला किया था। इस बात की जानकारी वन विभाग को भी दी गई थी। उनका कहना है कि अगर तब ही बाघ को पकड़ लिया गया होता तो आज ये घटना ना होती
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें