प्रशासन और रजिस्ट्री विभाग की अनदेखी से गुस्साए आंदोलनकारी पहुंचे ने कैबिनेट मंत्री के द्वार

ख़बर शेयर करें

Haldwani news Skt. com

Ad

वर्चुअल व पेपर लेस रजिस्ट्री को विरोध में कई दिनों से आंदोलनरत हल्द्वानी तहसील के दस्तावेज लेखक, स्टांप विक्रेता व अधिवक्ताओ का आक्रोश बढ़ता जा रहा है निबंधन विभाग और प्रशासन की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से गुस्साए दस्तावेज लेखक स्टांप विक्रेता और अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाते हुए वर्चुअल और ऑनलाइन रजिस्ट्री आदेश को निरस्त करने की मांग तेज कर दी है।

इस संबंध में आंदोलनरत लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए तुरंत इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया इस संबंध में बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री से बात करने का और मामले का स्वादपूर्ण हल निकालने का आश्वासन आंदोलनकरियो को दिया ।

बड़ी संख्या में दस्तावेज लेखक स्टांप विक्रेता और अधिकतागण कालाढूंगी के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचे तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सोपने मे सुनील कुमार पंत, अखिलेश भंडारी एडवांकेट, कैलाश भंडारी एडवोकेट,चन्दन बिष्ट, दस्तावेज लेखक राजेंद्र बुधानी,अनिल साह,पुष्कर सिंह,गौरव तिवारी,बालम सिंह बसेड़ा, हरीश चंद्र,भास्कर कांडपाल, दास्तांवेज लेखकसंघ के सचिव दिनेश बेलवाल, कृष्णचंद जोशी, प्रदीप बुडलाकोटी, तनमय ब्रजवासी कमल जोशी आदि उपस्थिति थे