अतीक ने बेटे असद से कहा था, गाड़ी से मत उतरना ताकि खौफ बना रहे
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या कराए जाने की बात कबूल कर ली थी। इसके साथ ही अतीक अहमद ने अपने बेटे असद को उमेश पाल की हत्या के समय गाड़ी से न उतरने के लिए कहा था। लेकिन असद ने पिता की बात नहीं मानी
‘तुम गाड़ी से मत उतरना’
सूत्रों की माने तो अतीक अहमद ने अपनी हत्या से पहले पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान उमेश पाल हत्याकांड में असद की भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मिली जानकारी के मुताबिक अतीक ने पूछताछ में यह कबूल किया था कि हां उमेश पाल की हत्या मैंने ही करवाई लेकिन असद को यह कहा था कि तुम बाहर मत निकलना, गाड़ी में ही रहना और ये देखना कि काम ठीक से जाए।
अतीक ने पूछताछ में बताया कि उसने असद को हिदायत दी थी कि तुम सीधे गोली मत चलाना, यह काम शूटर्स को करने देना ताकि बाद में खौफ भी बना रहे और तुम बाहर रहकर गद्दी संभाल सको। अतीक ने बताया कि असद ने उस वक़्त मेरी बात पर हां कर दिया था लेकिन मेरे मुखबिरों ने बताया है कि असद को गाड़ी से गुड्डू मुस्लिम ने उतरने के लिए कहा था। गुड्डू मुस्लिम ने वारदात की जगह पर पहुंचने से ठीक पहले असद को गाड़ी से उतर कर खुद गोली चलाने के लिए कहा था।
‘शेर के बच्चे हो’
अतीक ने पुलिस को बताया था कि गुड्डू मुस्लिम ने असद से कहा था कि शेर के बच्चे हो, इलाहाबाद को ऐसा दहलाओ जैसा भाई ने दहलाया था। इसके बाद असद ने गाड़ी से उतरकर बंदूक लोड कर ली। असद के बंदूक लोड करने की तस्वीर सीसीटीवी में भी आई थी। उस वक्त उमेश पाल पर फायरिंग शुरू हो गई थी और वह जान बचाने के लिए भाग रहा था। तभी असद भी पीछे से आया और उसने भी फायरिंग शुरू कर दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें