आनन्द वर्धन या दुबारा राधा रतूड़ी,कौन बनेगा मुख्य सचिव, फैसला होगा आज ! दिल्ली में सीएम

Ad
ख़बर शेयर करें

आनंद वर्धन के केंद्र में सचिव पद पर ईमपेनल्ड होने से केंद्र में सचिव अथवा मुख्य सचिव बनने की खुली राह

देहरादून / दिल्ली skt.कॉम

प्रदेश में मुख्य सचिव का ताज किसके सिर सजेगा इसके लिए प्रदेश सरकार और केंद्र में माथापच्ची शुरू हो चुकी है।

राधा रतूड़ी को इसी महीने 31 तारीख को द्कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद दूसरी बार सेवानिवृत्ति होना है ।लेकिन अब राज्य सरकार इस पद पर किस विश्वासपात्र अधिकारी को बिठाना चाहे चाहेगी इसके लिए केंद्र के साथ विचार विमर्श शुरू हो गया है।

कई मामलों में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं वही सबसे बड़ी खबर यह है कि आनंद वर्धन के सचिव पद पर केंद्र में इंपैनल होने से उनके मुख्य सचिव बनने अथवा केंद्र में सचिव बनने की राह खुल गई है।

उनके केंद्र में सचिव पद पर इंपेयर्ड होने के बाद उन्हें उत्तराखंड का मुख्य सचिव भी बनाया जा सकता है वही केंद्रसे अनुमति के बाद राधा रतूड़ी को एक बार फिर 6 महीने के लिए सेवा विस्तार भी दिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे के बाद मुख्यमंत्री भी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं तथा इस संबंध में सचिव के महत्वपूर्ण पद पर केंद्र से अनुमति का मामला भी फाइनल होना है।

राज्य सरकार की विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार राधा रतूड़ी को तीसरा सेवा विस्तार भी दे सकती है इसमें कोई भी अड़चन नहीं है तो आनंद वर्धन को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देनी है तो इसके लिए वह केंद्र में सचिव पद पर इंपैनल हो गए हैं तथा वह इसके लिए भी योग्यता का धारण करते हैं