#Bhukmpकुमाऊँ में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण लोगों में हड़कंप मच गया।


देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटकों से धरती डोली है। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप का केंद्र था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

एक महीने के भीतर आ चुके हैं चार भूकंप
प्रदेश में लगातार भूकंप आ रहे हैं। बता दें कि एक महीने के भीतर ही प्रदेश में चार भूकंप आ चुके हैं। इस से पहले आए भूकंप में से दो का केंद्र नेपाल था। जबकि बाकी दो में से एक उत्तरकाशी तो एक का केंद्र पिथौरागढ़ में है। लगातार आ रहे भूकंप के कराण लोगों में भय क माहौल है।