आम्रपाली अब हो गया विश्वविद्यालय, बड़े जोशो खरोस से मनाया गया वार्षिक उत्सव स्पंदन 2024
हल्द्वानी skt.com
हल्द्वानी का अग्रणी व्यावसायिक शिक्षण संस्थान आम्रपाली अब विश्वविद्यालय के तौर पर स्थापित हो गया है अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसकी घोषणा करते हुए इंस्टिट्यूट के संस्थापकों ने 25 वर्ष की अपनी और छात्रों की मेहनत के बल पर इस मुकाम को आज बड़ी खुशी एवम जोश खरोश के साथ मनाया।
यूनिवर्सिटी के तौर पर आयोजित इस पहले कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा एव पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने किया इस दौरान उन्होंने आम्रपाली इंस्टिट्यूट के संस्थापको तथा उनके स्टाफ और अब तक के उदयमान शिक्षार्थियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इस मुकाम को प्राप्त करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई।
कार्निवल के समन्वयक नंदन डसीला एम डॉक्टर मनोज नेगी ने बताया कि कार्निवल में कई तरह के पुरस्कार रखे गए जिन्हें लकी लकी ड्रॉ द्वार द्वारा विजेताओं को दिया गया प्रथम पुरस्कार शिव कुमार सिंह ने जीता जिसमें आई स्कूटी दी गई ,दूसरा पुरस्कार लैपटॉप सार्थक डसीला के नाम गया, तीसरा पुरस्कार की साइकिल प्रिंशीला के हाथ लग गई। चौथा पुरस्कार फ्रिज सरिता रावत के नाम आया पांचवा पुरस्कार टीवी आयुष विश्वकर्मा के पास पहुंचा छठ पुरस्कार ओवन हर्षिता बेलवाल ने जीता
इसके अतिरिक्त पाल स्वकडा टाटा मोटर्स फॉक्स वेगन महिंद्रा महिंद्रा जावा टू व्हीलर टीवीएस इलेक्ट्रिक एचडीएफसी बैंक मनपसंद ,विजय आई, सांझी संस्था, एकस ऑर्बिट जा नी मार्ट, राहे इन यूके समय कई नामी गिरामी संस्थाएं मौजूद रही।
कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती वंदना तथा डॉ प्रशांत शर्मा द्वारा दिए गए भाषण से हुआ । सीईओ डॉ संजय धीगड़ा उन्होंने यह कहा कि विभिन्न राज्यों के लोगों ने यहां पर अपने बच्चों को शिक्षा दिलाई जो कि आज अपने मुकाम पर हैं और भविष्य में यह एक बहुत बड़ा व्यावसायिक शिक्षण यूनिवर्सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा
मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने संस्थान के प्रबंध गणों द्वारा 25वीं स्थापना के अवसर पर उन्हें शुभकामना देते हुए इसे यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करने पर उन्हें बधाई दी
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रख्यात रेप किंग ने मेरी तुम मेहरबान तुमकेश्वरी बारिश बंदूक मेरी लैला और आंटी जी आदि की सुरमई प्रस्तुतियों की स्रोतों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया मशहूर गाय का काव्य में तेरी आंखें ऐसा लगता है मेरी मां और जगदंबा आदि प्रसिद्ध गाने और लेटेस्ट बॉलीवुड गाने सुना कर सब को मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष चानन लाल ढींगरा सचिव नरेंद्र ढींगरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ संजय धींगरा कोषाध्यक्ष बिंदु चावला होटल प्रबंधन विभाग के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉक्टर एस के सिंह कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के निर्देश के प्रोफेसर एमके पांडे टेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक प्रोफेसर रवि शंकर प्रसाद कॉमर्स एंड बिजनेस प्रबंधन विभाग के निदेशक प्रोफेसर दीपचंद ओली फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉक्टर अभिजीत ओझा शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश मेहता और इस संस्थान के सभी प्रभावों के शिक्षक गण विद्यार्थी मौजूद रहे कार्यक्रम के समन्वयी की मुख्य भूमिका में पी के शाह ने बड़ी भूमिका निभाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें