आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे अमित शाह
राज्य में मौसम विभाग के द्वारा भविष्यवाणी करने के बाद से जिस प्रकार से बारिश ने अपना कहर बरपाया था उसके बाद से राज्य के सभी जिलों से आपदा संबंधित खबरें सामने आने शुरू हो गई थी जिसके बाद से शासन प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी हो चुका था और भारी बारिश की वजह से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर राज्य में बारिश के कारण उत्तराखंड में मची तबाही औऱ हालातों का जायजा लेने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली है।
अमित शाह यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही, उच्च अधिकारियों और राहत कार्य में शामिल टीमों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। गृह मंत्री शाह गुरुवार को उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे भी करेंगे।वहीं बुधवार सुबह ही सीएम धामी भी आपदाग्रस्त इलाकों के एरियल सर्वे निकले. बताया जा रहा है कि उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी जायज़ा ले रहे हैं। अमित शाह के उत्तराखंड दौरे से पहले मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बारिश के चलते बने हालात के मद्देनज़र उन्होंने जान, संपत्ति, सड़कों के नुकसान और रेस्क्यू के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। सीएम धामी ने सड़कों की कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए जमा हो गए मलबे को हटवाए जाने के निर्देश दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें