टॉपर्स के साथ ही समूह-ग की महिलाओं को भी मिलेगा India tour पर जाने का मौका, MLA की पहल को सरकार ने सरहाया

Ad
ख़बर शेयर करें

देवप्रयाग के बोर्ड टॉपर्स के साथ-साथ देवप्रयाग विधानसभा की महिला समूह-ग की महिलाओं को भी इंडिया टूर पर जाने का मौका मिलेगा. बता दें देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी हर साल अपनी विधानसभा के बोर्ड टॉपर्स को भारत दर्शन कार्यक्रम पर ले जाते हैं. भाजपा विधायक जल्द ही दीदी भारत दर्शन कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहे हैं. उनकी इस पहल की राज्य सरकार ने सरहाना की है.


MLA की पहल को सरकार ने सरहाया
देवप्रयाग के बोर्ड टॉपर्स के साथ-साथ देवप्रयाग विधानसभा की महिला समूह-ग की ग्रुप लीडर को भी इंडिया टूर पर जाने का मौका मिलेगा. बता दें देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी हर साल अपनी विधानसभा के बोर्ड टॉपर्स को भारत दर्शन कार्यक्रम पर ले जाते हैं. भाजपा विधायक जल्द ही दीदी भारत दर्शन कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहे हैं. उनकी इस पहल की राज्य सरकार ने भी अपनाया है. विधायक की तर्ज पर ही प्रदेश सरकार भी हर ब्लॉक से पांच बोर्ड टॉपर छात्रों को भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत भ्रमण पर ले जाएगी.

100 बोर्ड टॉपर्स को भारत भ्रमण पर ले जाएंगे विधायक
भाजपा विधायक विनोद कंडारी 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक देवप्रयाग विधानसभा के स्कूलों के दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों में भ्रमण के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. विधायक ने बताया कि उनके द्वारा करीब 100 बोर्ड टॉपर छात्रों का दल इस बार भारत दर्शन पर जा रहा है. जिसमे उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी छात्रों की मुलाकात करने पर विचार किया जा रहा है.

समूह-ग की महिलाओं को भी मिलेगा India tour पर जाने का मौका
विधायक विनोद कंडारी ने संवाददाता मनीष डंगवाल से बातचीत में बताया कि बच्चों की तरह ही वह दीदी भारत दर्शन कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहे हैं. विधायक का कहना है कि उनकी विधानसभा में सभी महिला स्वयं सहायता समूह रोजगार की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्हें बेहतर बाज़ार कैसे मिल सकते हैं और वे बेहतर आत्मनिर्भर कैसे बन सकते हैं? इसके चलते वह दीदी भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत महिला समूह की ग्रुप लीडर को देश के विभिन्न स्थानों की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कराएंगे. ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी बेहतर आय अर्जित करने के तरीके सीखने पर काम कर सकें