अल्मोड़ा: अतिक्रमण पर गरजी प्रशासन की जेसीबी, व्यापारियों ने जताया आक्रोश
अल्मोड़ा में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। अल्मोड़ा के मुख्य बाजार से
अत्तिक्रमान हटाया गया। देघाट बाजार में प्रशासन की ओर से 50 से अधिक दुकानों के अवैध छज्जे हटाकर ध्वस्त किया गया। जिसके बाद व्यापारियों ने प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में जमकर हंगामा काटा।
व्यापारियों ने काटा हंगामा
लोकनिर्माण विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स और जेसीबी के साथ देघाट बाजार पहुंची। व्यापारियों की नजर जैसे ही जेसीबी पर पड़ी तो सबने दुकानों के बाहर बैठकर जमकर हंगामा काटा। व्यापारियों ने लोनिवि और प्रशासन पर आरोप लगाया कि शासन प्रशासन मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहा है।
व्यापारियों ने लगाए भेदभाव के आरोप
व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश में बड़े व्यापारी और पूंजीपतियों ने जो अतिक्रमण किया है उस पर शासन-प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। लेकिन छोटे व्यापारी और कमजोर तबके के लोगों के खिलाफ अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई हो रही है। प्रशासन ने किसी तरह से व्यापारियों को समझाया।
जानकारी के मुताबिक लोनिवि के सहायक अभियंता जीबी भट्ट ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें