मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। अलर्ट के अनुसार आज और कल पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में दो दिन मौसम बदलने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में भी मामूली गिरावट आ सकती है।

मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। हालांकि, पहाड़ों में हल्के बादलों के बीच हवाएं चलने से सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के चलते उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।