#ajay #bhattलोकसभा चुनावों के लिए नेताओं की दावेदारी पर अजय भट्ट का बयान, जानें क्या कहा ?

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे रहे नेताओं पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है यहां हर किसी को पार्टी की मर्यादा के तहत अपना आवेदन करने का अधिकार है।

.
लोस चुनावों के लिए नेताओं की दावेदारी पर अजय भट्ट का बयान
नैनीताल लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पर वर्तमान सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है यहां हर किसी को पार्टी की मर्यादा के तहत अपना आवेदन करने का अधिकार है। लेकिन दावेदारों को भी पार्टी की रीतियों और नीतियों पर चलकर काम करना चाहिए।

पार्टी संगठन कार्यों को देखते हुए व्यक्ति को देता है टिकट
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जो जिस पद पर है पहले उसका निर्वहन करें। भाजपा संगठन सब कुछ देखता है और यहां टिकट मांगना नहीं पड़ता है पार्टी संगठन स्वयं कार्यों को देखते हुए व्यक्ति को टिकट देता है।

अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी की रीति नीति के अनुसार ही चलते हुए आज हम दुनिया में पहले नंबर के संगठन हैं ऐसे में लोकतांत्रिक तरीके से कोई भी आवेदन करें वह उनका अधिकार है लेकिन पार्टी की मर्यादा में रहकर ही सब कुछ होना चाहिए।

कभी पार्टी से टिकट नहीं मांगा टिकट

Ads.
नैनीताल सीट से फिर से चुनाव लड़ने पर अजय भट्ट ने कहा की उन्होंने कभी पार्टी से टिकट नहीं मांगा। पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी उसको उन्होंने बखूबी निभाया। तीन बार वो विधायक रहे और इस बार उन्हें सांसद का टिकट दिया गया। इसलिए उनका दायित्व पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करना है।