Aishwarya- Abhishek Wedding Photo: ऐश्वर्या राय-अभिषेक की वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें, ऐसे रचाई थी शादी


बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पावर कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai) की शादी को सालों बीत चुके हैं। बीते दिन यानी 20 अप्रैल को उनकी शादी को 18 साल पूरे हो गए। लेकिन इनकी जोड़ी की चर्चा आज भी उतनी ही गर्म है। पिछले कुछ समय से इनके बीच रिश्ते बिगड़ने की अटकलें सामने आ रही थीं। लेकिन अब उन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। चलिए उनकी शादी की सालगिराह के मौके पर उनकी वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरें(Aishwarya- Abhishek Wedding Photo) देख लेते है।
ऐश्वर्या राय-अभिषेक की एनिवर्सरी पर दिखी फैमिली यूनिटी
20 अप्रैल को वेडिंग की सालगिरह पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। जिसमें तीनों साथ नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीर ना सिर्फ दिल छू लेने वाली थी। बल्कि एक तरह से उन सभी अफवाहों का करारा जवाब भी जो इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ाई जा रही थीं।

कहां शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी?
कहानी शुरू होती है स्विट्ज़रलैंड से जब अभिनेता ने पहली बार ऐश्वर्या को फिल्म “और प्यार हो गया” की शूटिंग के दौरान देखा। उस वक्त ऐश बॉबी देओल के साथ काम कर रही थीं। लेकिन अभिषेक उनकी खूबसूरती पर तभी से फिदा हो चुके थे। इसके बाद ‘उमराव जान’, ‘गुरु’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों के सेट पर दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिला और वहीं से ये रिश्ता धीरे-धीरे गहराता गया।

प्रपोज़ल का वो खास पल
“गुरु” के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को वेडिंग के लिए प्रपोज़ किया और ऐश ने बिना देर किए हां कह दिया। फिर आया वो दिन जिसका सबको इंतज़ार था 20 अप्रैल 2007 जब दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे के हो गए।

वेडिंग के लुक्स की अनदेखी झलकियां
ऐसे में कपल की सालगिराह के मौके पर हम आपको उनकी वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे है।

ऐश्वर्या ने अपनी वेडिंग में एक गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी। सिर से पांव तक वो सोने के ज़ेवरों से सजी हुई थीं। एकदम रॉयल और ट्रेडिशनल लुक में ऐश्वर्या किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं।

तो वहीं अभिषेक बच्चन व्हाइट और गोल्डन शेरवानी में बिल्कुल शाही दूल्हे लग रहे थे। उनका सेहरा भी खास था। जिसमें हीरे और पन्ने जड़े हुए थे।

एक तस्वीर में दोनों वरमाला पहने एक-दूसरे से बातें करते नज़र आ रहे हैं। वो पल किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था।

बारात की एक फोटो में अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनकी खुशी साफ-साफ झलक रही थी।

एक और तस्वीर में ऐश्वर्या नई नवेली दुल्हन के रूप में बैठी हैं और उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें