UKSSSC पेपर लीक के बाद अब रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में सेंध, सॉल्वर गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
Cheating Case

UKSSSC पेपर लीक के बाद अब रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई है। संदिग्ध सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है आरोपी के लिंक हरियाणा से हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में सेंध

देहरादून में रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। मंगलवार को आयोजित इस परीक्षा में संदिग्ध गतिविधि पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। स्क्रीन पर असामान्य तरीके से सवालों के जवाब आते देख केंद्र प्रशासन सतर्क हो गया। संदिग्ध को अलग कमरे में ले जाकर पूछताछ की गई तो मामला नकल से जुड़ा निकला। आरोपी के खिलाफ पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है