टमाटर के बाद लहसुन-अदरक के दामों ने छुआ आसमान, सब्जी की टोकरी हो गई छोटी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

टमाटर के दाम से लोग परेशान थे और अब लहसुन-अदरक के दाम ने लोगों को बड़ा झटका दे दिया है। अदरक की कीमतें 400 रूपये किलो पहुंच गई है और लहसुन 200 रूपये किलो हो गया है। ऐसे में अब टमाटर के बाद अदरक लहसुन भी लोगों की रसोई पर भारी पड़ने वाला है।

300 से 400 रुपये किलो तक बिक रहा अदरक
बाजार में अब एक किलो अदरक 300 से 400 रुपये तक बिक रहा है और थोड़ा बढ़िया अदरक 400 रूपये व अन्य 300 से 350 रूपये किलो तक बिक रहा है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि पहले जो अदरक का 60 किलो का बैग दो हजार से तीन हजार रूपये की कीमत पर बेचा जाता था, अब वह 10 हजार रूपये की कीमत को भी पार कर गया है।

सब्जी की टोकरी हो गई छोटी
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अब सब्जी की टोकरी छोटी कर दी गई है। कभी लहसुन 50 किलो की बोरी ठेले पर लेकर निकलते थे वो अब सिर्फ एक-दो किलो ही लेकर निकल रहे हैं क्योंकि इसके खरीदान मुंह मोड़ने लगे हैं। अदरक पर भी महंगाई की मार है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि 50 रूपये में थोड़ा सा अदरक देने पर लोगों के चेहरे का भाव उतर जाता है।