हल्द्वानी -उत्तराखंड हाई कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत चुनाव चिन्हों को आवंटन का नया शेड्यूल हुआ जारी




उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 14 जुलाई को होने वाली प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, जो हाईकोर्ट के आदेश के कारण पहले दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी, अब आज ही शाम 6 बजे तक पूरी की जाएगी। बाकी बचे प्रत्याशियों को 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से प्रतीक दिए जाएंगे।

क्या है मामला –
राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा 11 जुलाई को दिए गए आदेश पर स्पष्टीकरण मिलने के बाद लिया है। यह आदेश शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग केस से जुड़ा हुआ है। कोर्ट के आदेश को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयोग ने पहले प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया को 14 जुलाई की दोपहर तक स्थगित कर दिया था।
अब क्या होगा –
14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया चलेगी। शेष उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया 15 जुलाई की सुबह 8 बजे से पूरी की जाएगी। चुनाव से जुड़ी बाकी सभी प्रक्रियाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी 28 जून की संशोधित अधिसूचना के तहत यह नया कार्यक्रम घोषित किया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें