रानी पोखरी के पुल के बाद अब इस पुल की मरम्मत की जरूरत समझी इंजीनियरों ने
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
रानीपोखरी के पुल के ध्वस्त होने के बाद प्रदेश सरकार जागी है और उसने पूरे प्रदेश के नदियों में खड़े पुलों की जांच कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
शासन के निर्देश के बाद प्रशासन की मौजूदगी में हल्द्वानी से सितारगंज, चोरगलिया खटीमा तथा नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गोलापार पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण खंड द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान हल्द्वानी के एसडीएम मनीष कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण खंड के अधिशासी अभियंता परशुराम ने पुल का निरीक्षण किया इस दौरान पुल के बाहरी हिस्से तथा उसके आसपास मिट्टी काटने के लिए अवरोध बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की गई। एसडीम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पुल की स्थिति के बारे में तकनीकी जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें