नकल माफिया हाकम की गिरफ्तारी के बाद बेरोजगार संघ का बयान, बोले STF को दिए थे सबूत,देखे वीडियो

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
BEROJGAR SANGH HAKAM SINGH GIRAFTARI

नकल माफिया हाकम सिंह रावत की शनिवार को गिरफ़्तारी हुई थी। जिसके बाद रविवार को उत्तराखंड बेरोज़गार संघ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान संघ ने दावा किया कि हाकम सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ मिले पुख्ता तथ्य और जानकारी STF को संघ की ओर से ही उपलब्ध कराई गई थी।

video link- https://youtu.be/elrJlrkoY7o?si=tBswZQ46baV9UD4P

माफिया हाकम सिंह के खिलाफ को सौंपे थे तथ्य: अध्यक्ष

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि बेरोज़गार संघ लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली और नकल माफियाओं के खिलाफ आवाज उठा रहा था। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने उन्हीं की ओर से सौंपे गए सबूतों पर जांच आगे बढ़ाई और आखिरकार गिरफ्तारी संभव हुई।

Video लिंक- https://youtu.be/1O571Favjbk?si=UXZbHqUYG_JEry6r

नकल माफियाओं तक सीमित नहीं संघ की लड़ाई: कंडवाल

video link- https://youtube.com/shorts/qAK1t0SQ3gE?si=3iWqZjg6ZRmWW0AG

राम कंडवाल ने साफ किया कि बेरोज़गार संघ की लड़ाई सिर्फ नकल माफियाओं तक सीमित नहीं है। उनकी मांग है कि भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता और सख्त निगरानी हो, ताकि मेहनती युवाओं का हक न छीना जाए। कंडवाल ने कहा प्रदेश में किसी भी भ्रष्टाचार या धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।