कई दिनों बाद प्रदेश का ठप आईटी सिस्टम हुआ चालू, प्रमुख विभागों की वेबसाइट्स हुई शुरू

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

साइबर अटैक cyber attack

96 घंटों बाद प्रदेश का ठप आईटी सिस्टम चालू हो गया है। प्रदेश के प्रमुख विभागों की वेबसाइट्स को सुचारू कर दिया गया है। दो अक्टूबर को स्टेट डाटा सेंटर में मालवेयर आने के कारण प्रमुख विभागों की वेबसाइट्स को बंद कर दिया गया था। जिन्हें चार दिन बाद सुचारू कर दिया गया है।

कई दिनों बाद प्रदेश का ठप आईटी सिस्टम हुआ चालू

स्टेट डाटा सेंटर में मालवेयर आने के कारण प्रमुख विभागों की वेबसाइट अपनी सरकार, ई-ऑफिस, चारधाम पंजीकरण जैसी मुख्य साइट अस्थायी रूप से बंद हो गई थी। जिन्हें अब सुचारू कर दिया गया है। बता दें कि इस से पहले शनिवार को सीएम हेल्पलाइन को सुचारू किया गया था।

सीएम धामी ने सोमवार तक सिस्टम ठीक करने के दिए थे निर्देश

आपको बता दें कि शनिवार को राजस्थान से देहरादून लौटने के बाद सीएम धामी ने एनआईसी, आईटीडीए, पुलिस विभाग आदि के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। जिसके बाद सीएम धामी ने सोमवार तक सभी साइट्स के सुचारू संचालन के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ज्यादातर को सुचारू कर दिया गया है।

कुछ वेबसाइट्स अभी भी हैं बंद

आपको बता दें कि सभी आईटी सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी कुछ वेबसाइट्स बंद हैं। इन्हें एक-एक कर सुचारू किया जा रहा है। आज से प्रदेश के प्रमुख विभागों की वेबसाइट जैसे अपनी सरकार, ई-ऑफिस, ई-रवन्ना पोर्टल, चारधाम रजिस्ट्रेशन सभी को सुचारू कर दिया गया है।