आपसी सलाह-मशवरा करने के बाद जो विधानसभा क्षेत्र में मजबूत प्रत्याशी होगा उसे दिया जाएगा टिकट- चेतन चौधरी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव बिल्कुल सिर पर ही खड़े हैं और जिसकी वजह से हर एक राजनीतिक दल अपनी तैयारियों पर जुट चुका है और तेजी से अपने कुनबे को बढ़ाने के काम भी कर रहा है साथ ही चुनावी तैयारियों में भी लगा हुआ है। वहीं चुनाव नजदीक आने के साथ ही कई नामी चेहरे अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी ठोकने भी लगे हैं इसी क्रम में बात की लाल कुआं क्षेत्र की तो यहां पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक और राजस्थान के विधायक चेतन चौधरी बीते दिन लालकुआं पहुंचे औऱ वहां उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने को लेकर नब्ज टटोली। इस दौरान एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की।आपको बता दें कि नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक चेतन चौधरी ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार लाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दें। कहा कि आपसी मनमुटाव को छोड़कर पार्टी के एजेंडे को लेकर जब सभी कार्यकर्ता एकजुट होंगे तभी कांग्रेस पार्टी कामयाबी हासिल होगी और जीत हासिल कर पाएंगे।

चेतन चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं से सलाह-मशवरा करने के साथ-साथ जिस विधानसभा क्षेत्र में जो प्रत्याशी मजबूत होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा. जनसभा के बाद उन्होंने बंद कमरे में बैठक हुई जिसमे उनकी नब्ज टटोली गई। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र सिंह बोरा, संध्या डालाकोटी, राजेंद्र खनवाल, बीना जोशी, रामबाबू मिश्रा, डॉ बालम सिंह बिष्ट, हरेंद्र क्वीरा, कैलाश चंद्र पंत, बलवंत सिंह दानू, गोपाल सिंह नेगी और उमेश कबडवाल शामिल हैं।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, लालकुआं नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, बरेली रोड के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुम्का, गौलापार के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, इंद्रपाल आर्य, एनके कपिल, कविता शर्मा, मीना कपिल, मीना रावत, रविशंकर तिवारी, गुरुदयाल सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।