हिंदू संगठन के बाद अब मुस्लिम समुदाय की महापंचायत स्थगित, सीएम के आश्वासन के बाद मानें लोग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश के बाद से उपजे विवाद के बाद दून में मुस्लिम समुदाय द्वारा होने वाली महापंचायत स्थगित हो गई है। महापंचायत को स्थगित करने का फैसला सीएम धामी से मुलाकात के बाद लिया गया है। आयोजकों ने कहा कि सीएम ने पुरोला जैसी घटना दोबारा न होने और सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वालों से सख्ती से निपटने का आश्वासन भी दिया है।


बताते चलें पुरोला की घटना के बाद मुस्लिम समुदाय ने राजधानी देहरादून में 18 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही प्रदेश में तनाव का माहौल बना हुआ था। पुलिस प्रशासन लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर रहा था। लेकिन वो महापंचायत पर अड़े हुए थे।

कई दिनी से चल रहा था बैठकों का दौरा
बुधवार देर रात एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने महापंचायत के आयोजकों के साथ बैठक की। गुरूवार को मामले को लेकर डीजीपी और सीएम से मिलने के बाद उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। गुरूवार दोपहर में आयोजक डीजीपी अशोक कुमार से मिले। जिसके बाद उन्होंने महापंचायत को न टालने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने मामले को लेकर सीएम से मुलाकात करने की मांग की।

सीएम के आश्वासन के बाद स्थगित की महापंचायत
देर शाम आयोजकों ने सीएम धामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने सभी को आश्वस्त किया कि पुरोला जैसी घटना दोबारा नहीं होगी। जिसके बाद ही आयोजकों ने 18 जून को होने वाली महापंचायत को स्थगित करने की घोषणा की