हल्द्वानी हिंसा के बाद हालात सामान्य, बनभूलपुरा के स्कूलों में शुरू हुई परीक्षाएं

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



हल्द्वानी हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। बनभूलपुरा से पूरी तरह कर्फ्यू हटा दिया गया है। जिसके बाद बनभूलपुरा के स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई हैं।


हल्द्वानी के बनभूलपुरा में उपद्रव के कारण नौ फरवरी से 18 फरवरी तक स्कूल बंद थे। 19 फरवरी से क्षेत्र के स्कूल खोल दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद स्कूल तो खोले गए लेकिन पहले दिन परीक्षा कराना संभव नहीं था। जिस कारण मंगलवार को बनभूलपुरा के स्कूलों में गृह परीक्षाएं आयोजित करवाई गई।

दो पालियों में कराई जा रही परीक्षाएं
बनभूलपुरा के स्कूलों में दो पालियों में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। पहली पाली का समय 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली का समय एक बजे से 3:30 बजे तक है। स्कूल खुलने से जीजीआईसी, जीआईसी और ललित आर्य महिला इंटर कालेज में काफी चहल पहल रही।

हल्द्वानी हिंसा के बाद हालात सामान्य
हल्द्वानी हिंसा के बाद से बनभूलपुरा में कर्फ्यू लागू था। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर थे। लेकिन हालात सामान्य होता देख पहले प्रशासन ने कर्फ्यू में राहत प्रदान की और दिन का कर्फ्यू हटाया और नाइट कर्फ्यू जारी रखा। लेकिन हालात पूरी तरह ठीक होने पर प्रशासन ने पूरी तरह से पाबंदियों को खत्म कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर बनभूलपुरा में जिदंगी पटरी पर लौट रही है। लोग अपने काम पर जा रहे हैं