हल्द्वानी-दुष्कर्म के बाद 16 साल की नाबालिग हुई गर्भवती… तो मां-बाप ने किया ये बड़ा कांड, उड़े होश
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल की नाबालिग दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई। नाबालिग के परिजनों ने मामला छिपाने के लिए उसका बाल-विवाह कर दिया। मामले में आरोपी युवक और किशोरी के माता-पिता के खिलाफ…
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल की नाबालिग दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई। नाबालिग के परिजनों ने मामला छिपाने के लिए उसका बाल-विवाह कर दिया। मामले में आरोपी युवक और किशोरी के माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में से सामने आया है। जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ। इसके बाद लड़की गर्भवती हुई तो परिजनों को लोक-लाज का डर सताने लगा। बताया गया कि नाबालिग 4 माह की गर्भवती है। इसी बीच माता-पिता ने मामला छिपाने के लिए लड़की का निकाह करा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक की मां थाने में पहुंची। यहां उसने पुलिस से नाबालिग का निकाह कराने की शिकायत की।
युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि किशोरी के माता-पिता के खिलाफ बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


महिला क्रिकेट – 52 साल का सूखा खत्म, 52 रन से जीत कर मनाया जश्न बने विश्व विजेता