चौसला के बाद अब कालाढूंगी तहसील के पूरनपुर में अवैध कॉलोनी की जांच की मांग पहुंची डीएम दरबार, माफियाओं में हड़कंप


फायर ब्रांड हिंदुत्व एवम भाजयुमो नेता विपिन पांडे ने लिखी एसडीएम को चिठ्ठी
हलद्वानी skt. com
हल्द्वानी तहसील के चौसला में अवैध जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में लापरवाही बरतने एवं मिलीभगत करने के आरोप में जहां पटवारी नप गई वही तहसीलदार और एसडीएम को भी अपनी अपनी जगह छोड़नी पड़ी अर्थात उन्हें ट्रांसफर होना पड़ा अभी यह मामला पूरी तरह थमा नही की फायर ब्रांड हिंदुत्व एवम भाजयुमो के नेता विपिन पांडे ने अब कालाढूंगी तहसील के पूरनपुर में अवैध कॉलोनी के विकसित करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग कर दी है। जिसके बाद सफेदपोशों एवम माफियाओ में हड़कंप मच गया है।

पांडे ने अपनी शिकायत में कहा कि वर्ग 4 की भूमि पर सड़क बना दी है। जबकि नालों गुलों एवम बंजर भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जंगलात की भूमि पर दावा दिखाया गया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पूरनपुर के संबंधित खेत नंबर 78 का भी खुलासा किया है।इस खेतके सहारे सरकारी भूमि को बेचा जा रहा है। साथ ही जंगलात एवम सिंचाई विभाग की जमीन पर बिना आमाटी के बड़े पुलियों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कालाढूंगी की पूर्व एसडीएम पर भी आरोप लगाया कि बार बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई।
फिलहाल इस शिकायत की प्रति डीएम को भेजी गई है। इस खबर के बाद सफेदपोश माफियाओं मे हड़कम्प मच गया है। अगर सही जांच हो गई तो बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते है। बड़ी मात्रा में सरकारी भूमि भी वापस सरकारी खाते में आएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें