आखिर क्यों अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे धामी, पढ़े खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जिस प्रकार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और अपने द्वारा वह फेसबुक पर जानकारी साझा करते हैं लगता है इसी क्रम में कांग्रेस के कई नेता भी अब उनकी देखा देखी करने लगे हैं क्योंकि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश धामी के द्वारा अपने फेसबुक वॉल पर अनशन पर बैठने की घोषणा की। जिसमें विधायक हरीश धामी ने लिखा कि धारचूला विधानसभा की समस्त संघर्षशील जनता को प्रणाम करता हूँ।

साथ ही मै ये बताना चाहता हूँ क़ि मेरे द्वारा शासन प्रशासन को धारचूला ,मुन्सयारी क़ी भौगोलिक स्तिथि (जल,रोड,आपदा,आपदा से प्रभावित व्यतियो का विस्थापन )की समस्याओं को सुधारने के लिए 8नवम्बर तक का समय दिया गया था जिसका मुझे अभी तो कोई भी असर होते हुए दिख नहीं रहा हैं।आगे हरीश धामी ने लिखा कि अगर अब भी युद्धस्तर पर इन कार्यों को शुरू नहीं किया गया तो मैं क्षेत्रवासियो के साथ 8 नवम्बर से जिलाअधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में अनिश्चित क़ालीन अनशन में बैठने को बाध्य होगा। हरीश धामी ने लिखा कि मेरा क्षेत्र वासियो से भी निवेदन हैं क़ि कृपया आगे आए, अपनी तकलीफ़ को साथ लेकर आए और दिखाए सरकार को कि किस तकलीफ़ से हम गुज़र रहे हैं अपनी तकलीफ़ों को आवाज़ बनाए और मेरा साथ दे ।