आखिर क्यों हरदा ने मौन व्रत रख कर दिया धरना,पढ़े खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी की सड़कों की हालत पर आज के समय में हर कोई जानता है इसी को लेकर आज एक बड़ी खबर हल्द्वानी शहर के सामने आ रही है यहां पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे जिसके बाद उन्होंने लाल कुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग की हो रहे नशे के खिलाफ गोरा पड़ाव पर मौन व्रत रखकर अपना धरना प्रदर्शन किया । जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भाजपा सरकार में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जो कि सरकार के अपराधिक कृत्य के बराबर है जिसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने इस नेशनल हाईवे की सड़क की दुर्दशा की हुई है।

जो कि सरकार की अपराधिक स्तर की उपेक्षा है और वही जब लाखो पर्यटक नैनीताल में प्रवेश करते होंगे तो उन्हें इस सड़क को देखकर कैसा महसूस होता होगा?यह सरकार की अकर्मण्यता है या नालाईकी है कि सारे देश में राज्य की सड़कों को लेकर खराब संदेश जा रहा है।वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि यह कुमाऊं को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है और इसकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है यशपाल आर्य ने कहा कि न सिर्फ नेशनल हाईवे बल्कि राज्य के स्टेट हाईवे भी जर्जर हालत में है लेकिन यह सरकार कोई काम नहीं कर रही है इनको विकास से कोई लेना देना नहीं है उन्होंने कहा कि यह सरकार जो वायदे करती है उसे पूरा नहीं करती है।और इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य,वरिष्ठ नेता प्रयाग दत्त भट्ट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूट रहे।