आखिर कौन है रेखा साहनी, जो बनी पुलिस के लिए मुसीबत,पढ़े खबर
ऋषिकेश।यहां पुलिस के लिए महिला तस्कर एक मुसीबत बनी हुई हैं। महिला तस्करों ने शराब से लेकर मादक पदार्थों तक के क्षेत्र में हाथ डाले हुए हैं जिसके बात पुलिस को इन्हें ट्रेस करने में भी काफी परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक मामले में ऋषिकेश पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में स्मैक व चरस की तस्करी में लिप्त है। लंबे समय से पुलिस इस महिला को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी और आखिरकार इस बार यह महिला पुलिस की गिरफ्त में चढ़ गई।
रेखा साहनी
धर्म नगरी ऋषिकेश में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है और अब इस धंधे में महिलाओं के नाम भी सामने आने लगे हैं। ऐसी कई लोग इस कारोबार को चला रहे हैं जिन पर पुलिस के लिए आसानी से शक करना आसान नहीं है। इन में महिलाओं की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा गठित टीम दिनांक 09/04/2022 मुकदमा अपराध संख्या- 161/22 धारा-29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्ता रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने अभियुक्ता रेखा साहनी को उसके घर पर दबिश देकर धारा-29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया| जिसके पश्चात मौके पर ही महिला कांस्टेबल के द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्ता रेखा साहनी के पास से कुल 11.85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई| अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियुक्ता के विरुद्ध अन्य अभियोग मु0अ0स0-173/22 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया
बरामदगी
1-कुल 11.85 ग्राम अवैध स्मैक
आपराधिक इतिहास–
1-मु0अ0स0-173/22 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
2-मु0अ0स0-161/22 धारा-29 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
3-मु0अ0स0-572/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
4-मु0अ0स0-482/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
5-मु0अ0स0-302/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
6-मु0अ0स0-104/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें