आखिर हरदा ने किन हालातों के चलते चिंता की जाहिर, पढ़े खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पूर्व सीएम हरीश रावत राज्य के मुद्दों को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं। सोशल मीडिया में वो कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं। सरकार को भी सुझाव देते हैं। केवल सुझाव ही नहीं, कई बार आड़े हाथों भी ले लेते हैं। इस बाद हरदा ने एक ऐसा पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लोगों के लिए चिंता जाहिर की है।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोराना की संभावित चौथी लहर के बाद बनने वाले हालात पर चिंता जाहिर की है। फेसबुक पर उन्होंने लिखा कि महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोगों की जिंदगी कठिन होती जा रही है। उनकी भगवान से प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर न आए।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर अब चौथी लहर आई तो बहुत सारे लोग जीते-जी मृत समान हो जाएंगे। अभी परिवार पालना लोगों के लिए कठिन है, तब तो असंभव हो जाएगा। पहले ही लोग कोरोना के चलते बिगड़े हालात से संभल नहीं पाए हैं।