4 महीने बाद Share Market में जबरदस्त उछाल! सेंसेक्स-निफ्टी की बड़ी छलांग, क्या नई ऊंचाइयों को छूएगा भारतीय शेयर बाजार?

ख़बर शेयर करें

stock-market-live-today

4 महीने बाद शेयर मार्केट(Share Market) की लौटी रौनक निवेशकों के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है। सप्ताह के पहले ही दिन भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। लगातार छठे सत्र में भारतीय बाजार तेजी के साथ खुला। इसमें खासतौर पर बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी ग्रोथ देखी(Stock Market Today Rise) गई। विदेशी निवेशकों का झुकाव भी भारतीय बाजार की तरफ तेजी से देखने को मिल रहा है। जिससे निवेशकों में जबरदस्त उम्मीद जगी है कि शेयर बाजार के अच्छे दिन आने वाले हैं।

Ad

Sensex-Nifty में बंपर उछाल! Stock Market Today Rise

सुबह BSE सेंसेक्स 919 अंकों (1.19%) की बढ़त के साथ 77,823 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 264 अंक (1.13%) की छलांग लगाकर 23,615 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस जोरदार तेजी के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 4.63 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 417.93 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी

शेयर बाजार में इस तेजी की एक बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (FPI) का बड़ा इन्वेस्टमेंट है। शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने कैश मार्केट में 7,500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जो कि पिछले चार महीनों में एक दिन में किया गया सबसे बड़ा निवेश है। बता दें कि सितंबर 2024 से अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से करीब 29 अरब डॉलर निकाल लिए थे। लेकिन अब उनकी वापसी बाजार को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

शेयर बाजार की चमक क्यों लौटी? Share Market Rise Reason

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अचानक भारतीय शेयर बाजार में इतनी जबरदस्त तेजी क्यों आई? इसके पीछे कुछ अहम कारण माने जा रहे हैं।

  • यूएस फेड और RBI की संभावित दर कटौती: हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक हुई। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इससे बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।
  • घरेलू और विदेशी निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी: जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि भारतीय और विदेशी निवेशक दोनों ही शेयर बाजार में इनवेस्ट कर रहे हैं। जिससे मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ रही है।
  • मॉर्गन स्टेनली का भारत पर भरोसा: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर मजबूत अनुमान लगाए हैं, जिससे निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
  • आर्थिक सुधार के संकेत: प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरखकर के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं।
  • GDP ग्रोथ में सुधार: वित्त वर्ष 2024-2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ 6.2% रही, जबकि दूसरी तिमाही में ये 5.4% तक गिर गई थी। अब 2025 की चौथी तिमाही में भी बेहतर ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे बाजार में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।

क्या नई ऊंचाइयों को छूएगा भारतीय शेयर बाजार?

अगर ये रुझान ऐसे ही जारी रहे तो भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है। विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत GDP ग्रोथ और सरकार की नीतियों से आने वाले दिनों में भी बाजार में मजबूती बने रहने की उम्मीद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये तेजी कितनी दूर तक जाती है।