dehradun accident के बाद हरकत में आया प्रशासन, DM ने देर रात पब में मारा छापा
देहरादून सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. बीती रात डीएम सविन बंसल खुद सड़क में उतरे और उन्होंने रेकी की. रात एक बजकर 40 मिनट तक प्रशासन की टीम ने बीयरबार पब में छापेमारी की. प्रशासन का ये ऑपरेशन गोपनीय रहा, रात 11 बजे तक प्रशासन की टीमों को भी पता नहीं था की आखिर मामला क्या है.
देहरादून के DM ने देर रात पब में मारा छापा
देहरादून हादसे (dehradun accident) के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर में निर्धारित समय के बाद संचालित पाए जाने वाले पब, बार पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. रात 1:30 बजे तक जिला प्रशासन की पांच टीमों द्वारा शहर में बार और पब पर ताबड़-तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया.
DM ने खुद की देर रात तक रेकी
प्रशासन की टीम डीएम के निर्देश के बाद रात 11 बजे के बाद डीएम कार्यालय से छापेमारी के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हुई थी. डीएम खुद बिना नेम प्लेट के वाहन से रेकी कर रहे थे. इसके साथ ही सभी टीमों से संपर्क में थे और टीमों को मॉनिटर कर दिशा-निर्देश दे रहे थे.
पब में देर रात तक शराब पिलाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि देर रात शराब पिलाने पर उक्त बार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी में किशननगर चौक के पास में ब्रिस्टल बार 11 बजकर 22 बजे तक खुला था. जिसे ताला लगाकर उप जिलाधिकारी ने चाबी अपने कब्जे में ले ली. इसके साथ ही बार संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की.
11 बजे के बाद संचालित नहीं होंगे पब और बार
डीएम बंसल ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में कोई भी बार, पब रात 11 बजे के बाद संचालित न हो पाए. अगर ऐसा होता है तो सम्बंधित बार और पब के विरुद्ध पेनल्टी की कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उक्त का लाइसेंस निरस्त करने की की कार्रवाई की जाए. डीएम ने साफ़ किया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें