उत्तराखंड-यहाँ जेल में 15 बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की बात पर प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी

हरिद्वार। हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद में 15 बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की सोशल मीडिया पर वायरल खबर को जेल प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने स्पष्ट किया कि यह सूचना तथ्यहीन और भ्रामक है। उन्होंने बताया कि जेल में हाल ही में 15 बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने का दावा गलत है। असल में, पूर्व में की गई जांच में 23 बंदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें अलग बैरक में रखा गया है और उनका इलाज एआरटी सेंटर के माध्यम से चल रहा है।
सोशल मीडिया पर बुधवार को यह खबर फैली थी कि सात अप्रैल को जेल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 15 बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इस अफवाह के बाद जेल प्रशासन को स्थिति स्पष्ट करने के लिए बयान जारी करना पड़ा। जेल अधीक्षक ने बताया कि सात अप्रैल के स्वास्थ्य शिविर में केवल टीबी की जांच की गई थी, न कि एचआईवी की।
उन्होंने आगे कहा कि जेल में हर नए बंदी की दाखिल होने के समय स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से की जाती है। अब तक की जांच में 23 बंदियों में एचआईवी के लक्षण पाए गए हैं, जिनमें से कुछ महीनों से लेकर एक बंदी पिछले 10 वर्षों से जेल में है। इन सभी का नियमित इलाज चल रहा है। जेल प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सत्यापित जानकारी पर भरोसा करने की अपील की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें