आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा आज पांडुकेश्वर के लिए होगी रवाना, इस दिन को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
भगवान बद्रीनारायण के धाम बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। इस से पहले आज आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा पांडुकेश्वर के लिए रवाना होगी।
आज पांडुकेश्वर के लिए रवाना होगी आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी
27 अप्रैल को सुबह शुभ मुहुर्त में भक्तों के लिए भगवान बद्रीनारायण के धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इस से पहले पूरे रिति-रिवाजों के साथ आज जोशीमठ नृसिंह मंदिर से आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी, बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा योगबदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना होंगे।
कल पांडुकेश्वर से ब्रदीनाथ धाम के लिए होगी रवाना
आज पांडुकेश्वर पहुंचने के बाद कल बुधवार को पांडुकेश्वर से कुबेर जी और उद्घव जी की उत्सव डोली रावल, और शंकराचार्य की गद्दी बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी। वहां पहुंचने के बाद 27 अप्रैल को विधि-विधान से प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें