अभिनेता Sunil Shetty पहुंचे रामनगर, जंगल सफारी का लिया आनंद


बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) बीते दिन उत्तराखंड पहुंचे। जहां वो काशीपुर में रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद आज सोमवार को अभिनेता ने जंगल सफारी(Jungle Safari Ramnagar) का आनंद लिया। अभिनेता को देख जिप्सी चालकों ने उनके साथ सेल्फी ली।
जंगल सफारी का लिया आनंद sunil shetty enjoyed jungle safari in ramnagar
बता दें कि सुनील शेट्टी बीते दिन रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड आए। जिसके बाद सोमवार की सुबह अभिनेता तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में सफारी करने गए। अभिनेता को देख वहां उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई।
फैंस के साथ खिंचवाई फोटो
अभिनेता ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। नेचर गाइड में जिप्सी चालकों के साथ सुनील शेट्टी ने फोटो भी खिंचवाई। साथ ही उन्होंने अपना जंगल का अनुभव भी अभिनेता के साथ साझा किया। खबरों की माने तो अभिनेता को जंगल सफारी के दौरान वन्यजीव दिखे। जंगल सफारी के बाद अभिनेता अपनी मंजील की ओल निकल पड़े
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें