#ramnagar कॉर्बेट के ढेला रेंज में पेड़ काटने के मामले में कार्रवाई, वन दरोगा और वन आरक्षी निलंबित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बीते दिनों कॉर्बेट के ढेला रेंज में तस्करों द्वारा सागौन के पेड़ काटने का मामला सामने आया था। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वन दरोगा और वन आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है।

कॉर्बेट में पेड़ कटान मामले की जांच करेंगे पार्क वार्डन
बीते दिनों रामनगर में तस्कर द्वारा कॉर्बेट के ढेला रेंज में सागौन के तीन पेड़ काटने का मामला सामने आया था। इस मामले में कॉर्बेट निदेशक ने वन दरोगा व वन आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी को सौंप दी गई है।

24 अगस्त को सामने आया था कटान का मामला
बता दें कि पिछले महीने 24 अगस्त को को ये मामला तब सामने आया था जब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के पत्थरूवा बीट में वन कर्मी गश्त के लिए निकले थे। गश्त के दौरान यहां पर तीन सागौन के पेड़ कटे हुए मिले थे। इस बात की जानकारी मिलते ही ढेला रेंजर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

वन दरोगा व वन आरक्षी को किया निलंबित
आशंका जताई जा रही है कि ये पेड़ तस्करों द्वारा काटे जा रहे थे। लेकिन हैरानी की बात ये है कि वन कर्मियों को इसकी भनक कैसे नहीं लगी। अधिकारियों ने मौके पर पर जांच पड़ताल के बाद वहां पर तैनात वन दरोगा और वन आरक्षी से पूछताछ की।

इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद वन दरोगा गौरा राम और वन आरक्षी गोपाल बिष्ट को निलंबित कर दिया गया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डाॅ. धीरज पाण्डेय का कहना है कि इस मामले की जांच पार्क वार्डन को सौंप दी गई है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।