सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर 18 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ में सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित था.

सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

मामला 10 अप्रेल 2021 का है. पिथौरागढ़ के ग्राम उर्ग निवासी एक व्यक्ति ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी थी कि किसी व्यक्ति ने रवि शर्मा नाम से फोन करके सूचना दी की उनका सिम डाक्यूमेन्ट अपग्रेड किया जाना है. उक्त प्रक्रिया के दौरान उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से उनके खाते से सम्बन्धित जानकारी लेकर 18 लाख 11 हजार रूपये निकाल लिए.

आरोपी कोलकाता से हुआ गिरफ्तार

ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को मैनवल व टैक्निकल इन्पुट्स के आधार पर कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है