पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर हादसा, सऊदी एअरलाइन के विमान में आग, मची अफरा-तफरी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर एक हादसा हुआ है। पेशावर हवाई अड्डे पर लैंड करते समय सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV792 में आग लग गई। आग लगने की वजह लैंडिंग गियर में दिक्कत बताई जा रही है। आग लगने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में सभी 276 यात्री और 21 चालक दल के सदस्य मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या SV792 फयाद से पेशावर आ रही थी। इस फ्लाइट में कुल 276 यात्री सवार थे। इसके अलावा 21 क्रू मेंबर थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबिक, लैंड होने के बाद विमान से धुआं निकलता दिखाई दिया। इसके बाद पायलट को इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इन्फॉर्म किया गया।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आनन-फानन में इस आग को बुझाया गया। विमान से सभी यात्रियों और क्रू को इमरजेंसी दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया