एडीबी वित्त पोषित के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो मे तेजी
एडीबी के परियोजना प्रबंधक ने निर्माण कार्योंकी जानकारी
एडीबी वित्त पोषित योजनाओं के तहत हल्द्वानी में कार्य तेजी से संपन्न कराए जा रहे हैं उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी हल्द्वानी के तहत कराई जा रहे कार्यों में गुणवत्ता देखी जा रही है ।
क्षेत्र के लोगों को धीरे-धीरे गड्डो और धूल से मुक्ति मिलने की संभावना है। हल्द्वानी यूनिट की परियोजना प्रबंधक कुलदीप कुमार ने बताया कि पेयजल की 180 किलोमीटर तथा सीवरेज की 16 किलोमीटर लाइन बिछा दी गई है।
दो पानी के टैंक एस बैंड कुसुमखेड़ा और उषा रूपक कॉलोनी में बनाए जा रहे हैं ।वहीं दो नलकूप रिवर कॉलोनी और हल्दी खाल मे कार्य तेजी से चल रहा है । वहीं राक्सिया नाले के आउटफाल में भी कार्य तेजी से चल रहा है 700 मी नाले का निर्माण पूरा हो चुका है।
परियोजना निदेशक श्री कुमार ने बताया कि पेयजल लाइन में हाइड्रो टेस्टिंग के कार्य को भी साथ-साथ पूरा करार दिया जा रहा है
45 किलोमीटर डीजल लाइन की हाइड्रो टेस्टिंग पूरी कर ली गई है इसके अलावा करीब चार किलोमीटर सड़क की रिपेयरिंग भी पूरी कर दी गई है।
वार्ड 55 की वृंदावन कॉलोनी में नलकूप की हाइड्रो टेस्टिंग भी पूरी हो गई है अब इस गाड़ी में तेजी आने से लोगों की दिक्कतें धीरे-धीरे कम हो रही है तथा लोगों ने कार्य पर संतोष व्यक्त किया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें