AAP उम्मीदवार बसंत कुमार कांग्रेस में शामिल, पलट सकती है बागेश्वर उपचुनाव में बाजी
बागेश्वर उपचुनाव अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है। जहां एक ओर बीजेपी ने रंजीत दास को अपने पाले में कर कांग्रेस को झटका दिया था। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने आप उम्मीदवार बसंत कुमार को अपने पाले में कर लिया है।
AAP उम्मीदवार बसंत कुमार कांग्रेस में शामिल
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जहां शनिवार को रंजीत दास ने भाजपा ज्वॉइन की थी। तो वहीं कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए आज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे बसंत कुमार को कांग्रेस पार्टी ने अपने पाले में शामिल करा दिया है। इसके साथ ही पूर्व प्रत्याशी भैरव नाथ टम्टा ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है।
बसंत कुमार हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। हर किसी को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का इंतजार है। जहां एक ओर कहा जा रहा है कि बीजेपी स्व.चंदन राम दास के परिवार से ही किसी को टिकट दे सकती है। तो वहीं माना जा रहा है कांग्रेस के प्रत्याशी के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस बसंत कुमार को टिकट दे सकती है।
पलट सकती है बागेश्वर उपचुनाव में बाजी
माना जा रहा है कि बसंत कुमार पर ही कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में दांव खेलेगी। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में बसंत कुमार 16000 के करीब वोट लेकर आए थे। जबकि रंजीत दास 20000 के करीब वोट कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लेकर आए थे।
जबकि चंदन रामदास 26 हजार के करीब वोट लेकर आए थे। ऐसे में कांग्रेस की रणनीति है कि बसंत कुमार को पार्टी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारती है तो कांग्रेस का वोट बैंक के साथ बसंत कुमार ने जो वोट आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर हासिल किए थे अगर उनको वो वोट बैंक उपचुनाव में हासिल होता है तो बाजी पलटी जा सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें