यहां पांव फिसलने से खाई में गिरे बिहार से घूमने आए युवक, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मसूरी हाथीपांव मार्ग पर रविवार सुबह दो युवक अंधेरे में पांव फिसलने से खाई में गिर गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची ओर दोनों युवकों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। दोनों युवकों को हल्की चोटें आई है।


सूचना पर मौके पर पहुंची SDRF की टीम
मिली जानकारी के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष को मसूरी हाथी पांव मार्ग पर लंबीधार माइंस के पास दो युवकों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सहस्त्रधारा टीम के मनोज जाशी के नेतृत्व में एक टीम समय रहते मौके पर पहुंची। दोनों युवक अमरजीत सिंह चौहान (22) निवासी बिहार और उत्कर्ष कुमार (21) निवासी बिहार 120 गहरी खाई में गिरे हुए थे।


अंधेरा होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसला पांव
टीम ने अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की सहयता से घायल युवकों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक युवकों ने बताया कि वे बिहार के रहने वाले हैं और गाजियाबाद में पढ़ाई करते हैं। दोनों गाजियाबाद से मसूरी घूमने आए हुए थे। लेकिन अंधेरा होने के कारण पांव फिसल गया और खाई में जा गिरे। दोनों युवकों के हल्की चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को अस्पताल भिजवाया गया है।