उत्तराखंड: हथौड़ी से वार कर युवक ने की अपने दोस्त की हत्या! आरोपी फरार

Ad
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के सिडकुल क्षेत्र में रावली महदूद में एक युवक ने अपने दोस्त (साथी) की हथौड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात की है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सुखवीर सिंह निवासी रावली महदूद के मकान में किराये पर रह रहा धर्मेंद्र निवासी ग्राम नौगांव, थाना स्यौहारा, जिला बिजनौर (उप्र) अपने साथी ललित के साथ रहता था।

आरोप है कि 30 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे धर्मेंद्र ने किसी बात को लेकर अपने दोस्त (साथी) ललित के सिर पर हथौड़ी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से ललित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।