लालकुआं के समीप सब्जी लेने दुकान में बाइक से जा रहे युवक की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत… परिवार में मचा कोहराम

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें


लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र में भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, उक्त घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। यहां घर से सब्जी लेने के लिए गए जग्गी हल्दूचौड़ निवासी सुनील पंडा (25) की शाम को हिम्मतपुर चौमवाल बेरीपड़ाव के पास बाइक रपटने से मौत हो गई। युवक की बाइक सड़क पर पड़ी थी, जबकि सुनील पास में मौजूद नहर में अचेत पड़ा था। सुनील कुमार शाम को दोपहिया वाहन से घर से सब्जी खरीदने गया था। हिम्मतपुर चौमवाल बेरीपड़ाव पहुंचने पर वह नहर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार वाहन फिसलने की वजह से हादसा हुआ है