हल्द्वानी में रात पर हाईवे में पहुंची किशोरी कर रही जान देने की कोशिश

हल्द्वानी। हल्द्वानी बाजार में आधी रात के समय तेज दौड़ती हुई किशोरी हाईवे के डिवाइडर में चढ़कर गाड़ियों के आगे से कूद कर जान देने की कोशिश करने लगी, जिसे देखकर राहगीर उसे पकड़ने को दौड़े और जान देने का कारण पूछने लगे। यहां भोटिया पड़ाव के निकट की रहने वाली 15 साल की किशोरी ने रात को नैनीताल रोड पर जान देने की कोशिश की। मौके पर आई भोटियापड़ाव पुलिस ने किशोरी को समझाकर घर भेज दिया।
भोटिया पड़ाव क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की छात्रा को उसके परिजनों ने डांटा तो वह नाराज होकर नैनीताल रोड पर आकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गाड़ियों के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की। लोगों की तत्परता से हादसा बच गया। ठंडी सड़क के पास मुख्य हाईवे से
लेकर नैनीताल रोड के बीच वह काफी देर तक चलती रही। इसी बीच अचानक वह गाड़ियों के आगे जाकर जान देने की कोशिश करने लगी, तो लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि किशोरी बार-बार घर छोड़ने की बात कह रही थी।
वह परिजनों की डांट से नाराज होकर निकली थी। उसे समझाकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

