आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आकर झुलसी मां-बेटी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली से भी प्रदेश में जान-माल का नुकसान हो रहा है। उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां और बेटी झुलस गए।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसी मां-बेटी
उत्तरकाशी में बड़कोट के नौगांव ब्लाक के बचाण गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां और बेटी बुरी तरह झुलस गई। मिली जानकारी के मुताबिक मां और बेटी खेतों में काम कर रही थी। इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।

अस्पताल में चल रहा इलाज
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूनम देवी(26) और उसकी मां टिकमा देवी(48) दोनों ही बुरी तरह झुलस गए। घटना के वक्त आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को 108 की मदद से सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों को की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है।

जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

12 अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश में काफी लंबे समय से बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। मौसम विभाग के मुातबिक 12 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।