चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कटी शख्स की गर्दन, तड़प-तड़पकर हुई मौत
हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के चालक की गर्दन काटने से मौत हो गई. मृतक चालक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कटी शख्स की गर्दन
घटना हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की है. मृतक की पहचान अशोक कुमार (46) निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. अशोक हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में किराए के कमरे में रहता था. इसके साथ ही वह नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था. जानकारी के अनुसार बुधवार को अशोक अपनी बाइक से जा रहा था. जगजीतपुर में अचानक उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया. इस दौरान उसकी सांस की नली कट गई.
पुलिस ने की चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील
स्थानीय लोग लहूलुहान हालत में अशोक को अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक अशोक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की अपील की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें